पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस दौरान सीएम भगवंत मान बिजावर, छतरपुर और नौगांव में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल में शामिल होंगे। इसके साथ ही रोड शो और जनसभा को संबोधित करेंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आम आदमी पार्टी के नेता और पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान गुरुवार को मध्य प्रदेश आ रहे हैं। सीएम नौगांव में रोड शो में शामिल होंगे। इसके साथ ही महाराजपुर के आप प्रत्याशी राम जी पटेल के नामांकन दाखिला में शामिल होंगे। इसके बाद छतरपुर पहुंचेंगे और AAP के प्रत्याशी भागीरथ पटेल के समर्थन में रोड शो और आम सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद बिजावर के लिए रवाना होंगे और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अमित भटनागर के नामांकन दाखिला में शामिल होंगे। इस दौरान सीएम मान बिजावर स्थित गल्ला मंडी प्रांगण में आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद पैदल रोड शो में शामिल होंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें