मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब के जालंधर में मंगलवार देर रात नगर निगम ने जिला खेल अधिकारी दफ्तर के पास दरगाह की दीवार जेसीबी से तोड़ दी। वहीं मुस्लिम समुदाय को जैसे ही नगर निगम की कार्रवाई का पता चला तो वे नाराज हो गए। इसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इकट्ठा होकर नगर निगम कमिश्नर अभिजीत कपलिश के मॉडल टाउन स्थित घर के बाहर धरना दिया और नारेबाजी की। वहीं धरने की सूचना मिलने पर डीसीपी जगमोहन सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों को समझाया कि सुबह अधिकारियों से बात कर मसले का हल निकालेंगे।
मीडिया की माने तो, पंजाब के जालंधर में देर रात नगर निगम ने जिला खेल अधिकारी दफ्तर के पास दरगाह की दीवार JCB से तोड़ दी। मुस्लिम समुदाय को जैसे ही नगर निगम की कार्रवाई का पता चला तो वे भड़क गए। लोगों ने इकट्ठे होकर नगर निगम कमिश्नर अभिजीत कपलिश के मॉडल टाउन स्थित घर के बाहर धरना दिया और नारेबाजी की। मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना था कि जैसे दीवार को तोड़ा गया उसे वैसे ही निगम रातों रात बनाकर दे। इस पर DCP जगमोहन ने कहा कि वह उन पर भरोसा रखें सुबह 11 बजे निगम के अधिकारियों के साथ उनकी बैठक करवा देंगे। जो भी उनका मसला है वह खुद बैठ कर सुलझाएंगे। उन्होंने कहा कि धरना प्रदर्शन से माहौल खराब होता है। इसके बाद आश्वासन मिलने पर समुदाय के लोग उठकर चले गए।
Image Source : ABP News
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें