पंजाब: जालंधर में शीतलहर से थमी रफ्तार, तापमान में दो डिग्री की गिरावट

0
20
पंजाब: जालंधर में शीतलहर से थमी रफ्तार, तापमान में दो डिग्री की गिरावट

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पहाड़ों में बर्फबारी की वजह निरंतर मैदानी क्षेत्रों में शीतलहर चलने की वजह से महानगर में सोमवार को न्यूनतम 6.4 और अधिकतम तापमान 13.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इस हिसाब से न्यूनतम में डेढ़ और अधिकतम में दो डिग्री सेल्सियस तापमान की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग की तरफ से शीतलहर चलने को लेकर आने वाले दिनों के लिए भी अलर्ट जारी किया है। हालांकि घनी धुंध पड़ने की संभावनाएं भी जताई है, मगर दिन निकलने के साथ-साथ विजिबिलिटी भी क्लीयर होती रहेगी। बाहरी क्षेत्र यानी खेतों, नदी नालों के किनारे पर धुंध घनी होने की वजह से विजिबिलिटी कम होने की वजह से परेशानी भी आ सकती है। मौसम विशेषज्ञ डॉ. दलजीत सिंह ने बताया कि पहाड़ों में बर्फबारी होने के बाद जब हवा चलती है तो उसका असर संभावित ही है कि मैदानी क्षेत्रों में पड़ता है। यही कारण है कि जालंधर सहित आस-पास के एरिया में इसका असर ज्यादा दिखाई देगी। अगर पूर्वानुमान भी सही साबित हुआ तो आने वाले दिनों में तो से तीन डिग्री तापमान की गिरावट ओर देखी जा सकेगी।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरदासपुर में भी शीतलहर के चलने से ठिठुरन बढ़ती जा रही है। सर्दी से बचने के लिए जहां लोग गर्म कपड़े पहन ठंड से निजात पाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं ज्यादा ठंड में अलाव जलाकर राहत महसूस करने का प्रयास किया जा रहा है। विजिबिलिटी भी कम है। सर्दी के चलते लोग अपने घरों में दुबकने के लिए मजबूर हो रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान 16 डिग्री और न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सिसयस दर्ज किया गया है। पूरे दिन पांच किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चलती रहीं। गौरतलब है कि सुबह आंख खुलते ही बाहर धुंध की चादर देखने को मिलती है। रविवार की तरह सोमवार को भी सुबह लोगों को वाहनों की हेड लाइट जलाकर चलना पड़ा। सड़कों पर कारें, बसें आदि वाहन रेंग-रेंग कर चलते दिखाई दिए। मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिन तक आसमान पर धुंध और बादल छाने के आसार है। इससे लोगों को अभी परेशानी झेलनी पड़ सकती है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here