मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब पुलिस ने राज्य में आतंकी नेटवर्क और सुनियोजित अपराधों से जुड़े दो सौ तीन विदेशी हैंडलरों की पहचान की है। पुलिस ने केन्द्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर इनके खिलाफ रेड कोर्नर या ब्लू कोर्नर नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
राज्य पुलिस प्रमुख गौरव यादव ने कल तरन तारण और बटाला में दो पुलिस जिलों में सुरक्षा समीक्षा पर हुई बैठकों के बाद यह जानकारी दी। उन्होंने दीवाली के त्यौहार को देखते हुए राज्य में सभी जिला पुलिस प्रमुखों को चौकस रहने के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि सितम्बर 2024 के बाद से राज्य पुलिस ने 26 आतंकी गिरोहों का पर्दाफाश किया है और 90 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News Source: newsonair.gov.in



