पंजाब: बरनाला में दो गुटों में हिंसक झड़प, ताबड़तोड़ चलीं गोलियां, 2 के घायल होने की खबर

0
33
गोलीबारी
(प्रतिकात्मक तस्वीर)

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बरनाला कोर्ट से पेशी से लौट रहे दो गुटों में बरनाला बठिंडा हाईवे पर हिंसा का सामना करना पड़ा। इस बीच मारपीट व गोली चलने से दो युवक घायल हो गए जबकि दो अन्य को बरनाला पुलिस ने काबू करके उनसे पूछताछ शुरू कर दी हैं। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और डीएसपी बरनाला सतवीर सिंह बैंस ने बताया कि क्रिमिनल गैंग के दो गुटों जिनकी वीरवार को बरनाला कोर्ट में पेशी थी पेशी भुगत कर वापसी में दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा होने पर खूनी तकरार हो गई। जिसमें दो युवक घायल हो गए व घटनास्थल से फरार हो गए। जबकि पुलिस ने दो युवकों को काबू कर लिया हैं। उन्होंने बताया कि भिड़ने वाले युवकों पर पहले भी कई आपराधिक केस दर्ज हैं व अधिकतर आरोपित युवक बरनाला के ही निवासी हैं।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, डीएसपी सतवीर सिंह बैंस ने बताया कि बरनाला पुलिस अलग-अलग टीमों के जरिए मामले की जांच कर रही है और बाकी आरोपित जो इधर-उधर छुपे हुए हैं उनके बारे में अलग-अलग टीमें बनाकर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। बाक्स- प्रत्यक्षदर्शी कर्म सिंह आदि ने बताया कि दोनों गुटों के युवक कई गाड़ियों में सवार थे और उनके पास पिस्तौल व तलवार, किरच आदि हथियार थे, जिन्होंने एक-दूसरे पर जानलेवा हमला कर एक-दूसरे को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। पुलिस के आने से पहले ही घायल भी वहां से फरार हो गए थे।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here