जालंधर के सिविल अस्पताल में पैर में फैक्चर के बाद भर्ती मरीज के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया, उनका आरोप है कि मरीज को गलत इंजेक्शन लगा दिया गया। अस्पताल के अंदर तोड़फोड़ की गई। मृतक के परिजनों का आरोप है कि पिछले कई दिनों से हमारा परिजन सिविल अस्पताल में भर्ती था, और उसके सिर्फ पैर पर दो जगह फैक्चर थे, फिर अचानक उसकी मौत हो गई। हंगामा बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत करवाया और मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया।
मीडिया सूत्रों के हवाले से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार, पंजाब में जालंधर के सिविल अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने तोड़फोड़ करते हुए जमकर बवाल किया। परिजनों का आरोप था कि परमजीत की टांग में फ्रैक्चर के बाद ऑपरेशन हुआ था। जब वार्ड में शिफ्ट करने के बाद उसे घबराहट हुई। इसकी शिकायत की तो डॉक्टरों ने उसे गलत इंजेक्शन लगा दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
Image Source : Pujnab Kesari
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें