आतंकवादी-गैंगस्टर लिंक मामले में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) द्वारा चार राज्यों में छापेमारी जारी है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आतंकवादी और गैंगस्टर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एनआईए की टीम ने मंगलवार को पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में छापा मारा है। जानकारी के मुताबिक, पंजाब के फरीदकोट के कोटकपुरा में NIA की टीम एक व्यवसायी के आवास पर तलाशी ले रही है।
मीडिया की माने तो, नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी द्वारा मंगलवार से 30 ठिकानों पर दस्तावेजों की जांच और संदिग्धों से पूछताछ जारी है। खालिस्तानी आतंकवादी और गैंगस्टर लिंक मामले में NIA ने पहले पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की थी जिसमें कुछ जरूरी इनपुट मिले थे। इन्ही इनपुट्स के आधार पर संदिग्धों के आवास पर छापेमारी की गई। NIA अधिकारी पंजाब के मोगा में अलग-अलग जगह जांच करने पहुंचे हैं। यह मामला खालिस्तानी आतंकवादी और गैंगस्टर लिंक से जुड़ा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें