मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, महाकुंभ में स्नान करने के लिए भारी संख्या में देश भर के लोग प्रयागराज जुट रहे हैं। इस बीच, दुर्घटना से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। पटना से श्रद्धालुओं को लेकर प्रयागराज महाकुंभ जा रही डबल डेकर बस ने आगे चल रही डीसीएम में टक्कर मार दी। हादसे में डीसीएम पलट गई और बस में सवार 13 यात्री घायल हो गए। नौ को जिला अस्पताल भेज दिया गया। प्राथमिक उपचार कराने के बाद सभी घर लौट गए। हादसा लखनऊ हाईवे पर सहजनवा में सरैया के रहीमाबाद कट पर मंगलवार रात करीब 2:30 बजे के करीब हुआ। डीसीएम चालक का कहना है कि वह गाजीपुर से हरा मटर लादकर नौगढ़ मंडी जा रहा था। जैसे ही वह जीरो प्वाइंट की तरफ गाड़ी को मोड़ रहा था, पीछे से आई बस ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी पलट गई।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पहुंचे स्थानीय लोग यात्रियों को बाहर निकालने में जुट गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सहजनवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। दुर्घटना की वजह से हाईवे पर लखनऊ जाने की ओर जाने वाली लेन पर करीब ढाई घंटे तक यातायात बाधित रहा। सहजनवां पुलिस ने क्रेन की मदद से बस और डीसीएम को हाईवे से हटाया इसके बाद सुबह पांच बजे आवागमन शुरू हुआ। दुर्घटना में महिला यात्री रिंकी (31) का पैर बस की सीट में फंस गया। उसे निकालने में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। एसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हुई बस व डीसीएम पुलिस के कब्जे में है। इस संबंध में किसी ने मुकदमा दर्ज नहीं कराया है। हादसे में बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, डीसीएम को भी काफी नुकसान हुआ है। स्लीपर बस का संचालन कसरवल के पास स्थित ढाबा के मालिक करते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि दुर्घटना के बाद अधिकांश लोग घर लौट गए। घायलों में पूर्वी चंपारण के कल्याणपुरी की रहने वाली मीरा देवी (65 वर्ष), सत्येंद्र सिंह (72 वर्ष), प्रदीप (63 वर्ष), राधा बासु, अजीत कुमार सिंह (75 वर्ष), आशा देवी (65 वर्ष), सर्निया बासु (55 वर्ष), रणजीत, अनिल कुमार (50 वर्ष) मुजफ्फरपुर, रिंकी (31 वर्ष) पटना, कृष्णकांत (40 वर्ष), कृति (पत्नी राजेश कुमार) निवासी मोतिहारी, राजलक्ष्मी (35 वर्ष) पत्नी शिवनाथ, किरण कुमारी शामिल हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें