मीडिया की माने तो, हेरा-फेरी के बाबू भईया कहें या वेलकम के घुंघरू सेठ या हंगामा के राधेश्याम तिवारी, अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और एक्टिंग के लिए पहचाने जाने वाले परेश रावल आज अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं। परेश रावल को आप बड़े पर्दे पर जितने मजेदार एक्टर के रुप में जानते हैं असल में इनकी पर्सनल लाइफ भी उतनी ही मजेदार है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हेरा-फेरी के बाबू भैया, कभी वेलकम के घुंघरू तो कभी हंगामा के राधेश्याम तिवारी बनकर लोगों को अपनी बेहतरीन टाइमिंग से हंसाने वाले परेश रावल आज 68 साल के हो चुके हैं। इनका डायलॉग ये बाबूराव का स्टाइल है। हेरा फेरी फिल्म रिलीज के 23 साल बाद भी हर किसी की जुबां पर रहता है। जितने उम्दा कलाकार ये पर्दे पर नजर आते हैं उससे भी मजेदार है इनकी असली पर्सनालिटी 9 साल की उम्र में थिएटर में बिना टिकट घुसने से इनका फिल्मी सफर शुरू हुआ जो आज 240 फिल्में करने के बाद भी जारी है। वहीं इनकी धर्मपत्नी संपत्त स्वरूप मिस इंडिया रह चुकी हैं, जो इनके बॉस की बेटी हुआ करती थीं। मीडिया सूत्रों की माने तो,परेश रावल का जन्म 30 मई 1955 को मुंबई में हुआ था। परेश की शुरुआती पढ़ाई गुजराती मीडियम स्कूल से हुई थी। परेश बचपन से ही अपनी शरारतों के लिए मशहूर थे। एक बार तो इन्होंने एक क्लासमेट की सीट पर टमाटर रख दिया था। उनका घर मुंबई के पार्ला ईस्ट में हुआ करता था, जहां पड़ोस में ही एक ओपन थिएटर ग्राउंड था, अब उस जगह पर नवीन भाई ठक्कर ऑडिटोरियम बन चुका है। उस जगह पर रोजाना प्ले हुआ करते थे, जिनकी आवाज परेश के घर तक आती थी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें