पर्यटन मंत्री ने विजिट इंडिया ईयर 2023 की शुरूआत की

0
218

पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने कल नई दिल्‍ली में विजिट इंडिया ईयर-2023 की शुरूआत की और इसके लोगो का भी अनावरण किया। इसके साथ ही देश में पर्यटन को बढ़ावा देने की बड़ी योजनाएं और गतिविधियां शुरू हो गयी हैं। इस अवसर पर श्री रेड्डी ने कहा कि इस वर्ष जब भारत जी-20 संगठन की अध्‍यक्षता कर रहा है विजिट इंडिया ईयर 2023 का शुरू किया जाना बहुत महत्‍वपूर्ण है। उन्‍होंने कहा कि इस वर्ष एक लाख से अधिक विदेशी प्रतिनिधि भारत आ रहे हैं, जिन्‍हें स्‍मारकों और तीज त्‍योहारों सहित भारत की संस्‍कृति के सभी पहलुओं से अवगत कराया जायेगा। श्री रेड्डी ने यह भी कहा कि जी-20 का प्रत्‍येक विदेशी प्रतिनिधि भारतीय संस्‍कृति, विरासत और पर्यटन स्‍थलों का ब्रांड राजदूत होगा। उन्‍होंने कहा कि विदेशी आगंतुकों के लिए अनुकूल वातावरण बनाने के लिए उनका मंत्रालय भारतीय दूतावासों और पर्यटन से संबंधित संस्‍थाओं और लोगों के साथ समन्‍वय बनाए हुए है।

News & Image Source :  newsonair.gov.in

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here