मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल में चल रहे विशेष गहन संशोधन (SIR) अभियान के दौरान लगभग 15 लाख 53 हजार मृत मतदाताओं के नाम चिह्नित किए गए हैं। 6 लाख 45 हजार गणना फॉर्म डिजिटाइज किए गए हैं तथा 7 लाख 65 हजार फॉर्म वितरित किए गए हैं। इस बीच मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार अग्रवाल आज राज्य के जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ SIR पर वर्चुअल समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
आप को बता दे, निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक से BLOs और SIR प्रक्रिया से जुड़े अन्य कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है। आयोग ने कोलकाता पुलिस आयुक्त से भी मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में BLOs के विरोध प्रदर्शन के बाद CEO और अधिकारियों की सुरक्षा पर रिपोर्ट मांगी है। इस बीच SIR प्रक्रिया के दौरान अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के पश्चिम बंगाल की सीमाओं से भारत छोड़ने की खबरें सामने आई हैं। भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस पर निर्वाचन आयोग के साथ असहयोग का आरोप लगाया है तथा नेता सुवेंदु अधिकारी ने राज्य तंत्र पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि TMC बांग्लादेशी घुसपैठियों के नाम मतदाता सूची में डालने का प्रयास कर रही है।
Image source: Google
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



