मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले में कथित धनशोधन के विभिन्न पहलुओं की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय ने राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के विधायक माणिक भट्टाचार्य को गिरफ्तार किया है। मीडिया में आई खबर के अनुसार, पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष माणिक भट्टाचार्य से ईडी ने कल इस मामले के सिलसिले में पूछताछ की थी, जिसके बाद आज उन्हें गिरफ्तार किया गया।
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई खबर के अनुसार, पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने इस मामले में तृणमूल कांग्रेस विधायक माणिक भट्टाचार्य को गिरफ्तार किया है। मीडिया की माने तो, ED की टीम ने माणिक भट्टाचार्य से सोमवार दोपहर पूछताछ शुरू की थी। लंबी पूछताछ के दौरान जांच में सहयोग न करने के आरोप में उनकी गिरफ्तारी हुई है।