पश्चिम बंगाल में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नतीजे आज आएंगे। मीडिया की माने तो, वोटों की गिनती पहले बीती रात कूचबिहार के दिनहाटा में मतगणना केंद्र पर जाने को लेकर TMC और BJP कार्यकर्ताओं में झड़प हुई। आरोप है कि TMC कार्यकर्ताओं ने BJP नेता अजय रॉय पर हमला किया।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल में आज पंचायत चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे। सुबह आठ बजे से मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों में TMC आगे है। इस दौरान हावड़ा में मतगणना केंद्र में जबरन घुस रहे लोगों पर लाठीचार्ज करने का भी मामला सामने आया है। वहीं, भाजपा ने अपने उम्मीदवारों के एजेंटों को मतगणना केंद्रों में घुसने नहीं देने का आरोप लगाया है। इससे पहले, 8 जुलाई को हुए चुनाव में हिंसा, बूथ कैप्चरिंग,और मतदाताओं को डराने-धमकाने की कई खबरें सामने आई थीं। 8 जुलाई को मतदान के दौरान हुई हिंसा में कई लोगों की जान चली गई थी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें