हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज पहलवानों के समर्थन में उतर आए हैं। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि पहलवानों का ये सारा विषय उच्च स्तर पर टेकअप किया जा रहा है, मैं खुद खेल विभाग का मंत्री रहा हूं, मैं पूरी तरह से खिलाड़ियों के साथ हूं, अगर मुझको ऊपर सरकार में बात करनी या कहनी होगी तो मैं करूंगा, ताकि सम्मानपूर्वक इनका समाधान हो जाए।
मीडिया सूत्रों की माने तो, जंतर-ंमंतर पर पहलवान पिछले काफी समय से धरने पर बैठे हैं। हाल ही में पहलवानों की पुलिस से झड़प की खबर भी सामने आई थी जिससे तनाव और बढ़ गया। उनकी मांग है कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी। दरअसल बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया गया है। उनके खिलाफ दो FIR दर्ज की गई हैं लेकिन इसके बावजूद उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। इसी के खिलाफ पहलवान धरने पर बैठे हैं। इस बीच अब इन पहलवानों को हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का साथ मिला है। खेल मंत्री ने पहलवानों को समर्थन जताते हुए कहा है कि वह भी खुद भी खेल मंत्री रहे हैं और ऐसे में वह पूरी तरह से खिलाड़ियों के साथ हैं। उन्होंने ये भी बताया कि अगर जरूरत पड़ी तो वह इस मामले में केंद्र से बात करेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें.