बृजभूषण शरण सिंह और पहलवानों के बीच जारी दंगल की चर्चा अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने लगी है। मीडिया की माने तो, रेसलिंग के सबसे बड़े संगठन UWW ने WFI को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर 45 दिनों में संगठन के चुनाव नहीं हुए तो भारतीय बॉडी को सस्पेंड भी किया जा सकता है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने भारत में चल रहे पहलवानों के विरोध पर एक नया बयान जारी किया है। रेसलिंग के सबसे बड़े संगठन UWW ने भारतीय पहलवानों के प्रति किए गए व्यवहार की निंदा की है। UWW ने भारतीय अधिकारियों द्वारा अब तक की गई जांच के परिणामों की कमी पर भी असंतोष व्यक्त किया। UWW ने बृजभूषण के खिलाफ जांच पर निराशा व्यक्त की और 45 दिनों के भीतर WFI के चुनाव नहीं होने पर भारत को सस्पेंड करने की धमकी दी है। बता दें कि पहलवान कल गंगा नदी में मेडल को बहाने हरिद्धार पहंचे थे। किसान नेता नरेश टिकैत ने उनको समझाकर रोका। इसके साथ ही टिकैत ने केंद्र सरकार को पांच दिन का समय दिया है। मीडिया सत्रों की माने तो, UWW ने भारतीय अधिकारियों से भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ लगाए गए आरोपों की गहन और निष्पक्ष जांच करने का आग्रह किया है। कुश्ती संघ ने कहा कि वह विरोध करने वाले पहलवानों की स्थिति और सुरक्षा को समझने के लिए उनके साथ बैठक करेगा। वहीं UWW ने संबंधित अधिकारियों से आरोपों की गहन और निष्पक्ष जांच करने का आग्रह किया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें