जहाँ एक ओर गत दिनों भारत में मोदी सरकार ने पेट्रोल डीजल के रेट में कमी की है वहीं पाकिस्तान में अब जनता को पेट्रोल के लिए 179.86 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 174.15 रुपये प्रति लीटर चुकाने होंगे। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी बढ़ोत्तरी के बाद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने शहबाज शरीफ सरकार को घेरा है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तानी वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने घोषणा की कि सरकार ने पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में 30 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। यह बढ़ोतरी बीती रात से लागू हो गई है। इसके बाद इस्लामाबाद में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 179.86 और डीजल की कीमत 174.15 रुपये पर पहुंच गई है। इसके अलावा, केरोसीन तेल पर भी 30 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद इसकी कीमत 155.56 रुपये हो गई है।
इस मुद्दे पर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने सरकार की आलोचना की है।