चीन ने पाकिस्तान में अपने नागरिकों पर हो रहे हमलों को लेकर पाक सेना प्रमुख से कड़ी नाराजगी जाहिर की है। चीन में दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल के बीच हुई शीर्ष बैठक में चीन ने पाक सेना प्रमुख बाजवा से चीनियों की सुरक्षा की मांग की।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, चीन ने पाकिस्तान में उसके नागरिकों पर हो रहे हमलों पर कड़ा ऐतराज जताया है। बीजिंग ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से बलूचिस्तान क्षेत्र में चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे परियोजनाओं पर काम कर रहे अपने नागरिकों पर हमले रोकने के लिए कहा है।