बीकानेर: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीएम भजनलाल शर्मा के प्रस्तावित खाजूवाला दौरे से ठीक पहले बीएसएफ और पुलिस ने बॉर्डर पर पाकिस्तान की एक और साज़िश को धराशायी कर दिया। बीएसएफ इंटेलिजेंस ब्रांच की खुफिया सूचना पर बीकानेर के अंतराष्ट्रीय बार्डर जिले खाजूवाला थाना पुलिस के साथ संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें ग्राम 21 बीडी के पास एक खेत से 1.665 किलो हेरोइन बरामद की गई। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब ₹8.50 करोड़ बताई जा रही है।
पहली नज़र में माना जा रहा है कि यह मादक पदार्थ पाकिस्तानी तस्करों ने ड्रोन के जरिए भारतीय सीमा में गिराया। खेत में पानी लगाते वक्त किसान की नज़र इस पैकेट पर पड़ी और उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची बीएसएफ, खाजूवाला पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने इसे जब्त कर लिया।
ऑपरेशन में डीआईजी अजय लूथरा, धनंजय मिश्रा, अभिमन्यु झा, महेश चंद जाट के नेतृत्व में सेकंड-इन-कमांड शिव भास्कर तिवारी, उपसमादेष्टा अरुण कुमार, निरीक्षक इंद्राज सिंह और कमलेश कुमार की टीम शामिल रही। खाजूवाला थानाधिकारी सुरेन्द्र प्रजापत भी टीम के साथ मौके पर मौजूद थे। बीएसएफ लगातार बॉर्डर पर ड्रोन और नशा तस्करी की कोशिशों पर कड़ी नज़र रख रही है और समय-समय पर ग्रामीणों को भी नशे के दुष्प्रभावों से बचने के लिए जागरूक कर रही है। इस बरामदगी को सीमावर्ती क्षेत्र में हाल के दिनों की बड़ी सफलता माना जा रहा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: khabarmasala