पाकिस्तान में बाढ़ के बाद बढ़ती महंगाई से कोहराम मचा हुआ है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान के हालात दिन पर दिन बदतर होते जा रहे हैं। कंगाल पाकिस्तान में आटे के लिए लोग सड़क पर मर रहे है। आटे के दाम रोज बढ़ रहे है जिसकी वजह से पाकिस्तान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी हो रहा है। लोगों के लिए रोजमर्रा का सामान खरीदना मुश्किल हो गया है। पाकिस्तान की स्थिति को देख लोग इसे दूसरा श्रीलंका बता रहे हैं, विदित हो कि, श्रीलंका में आर्थिक स्थिति खराब होने के बाद वहां के लोग महंगाई से परेशान होकर सड़क पर उतर आए थे और राष्ट्रपति भवन तक में घुस गए थे।
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, आर्थिक तंगहाली और बेतहाशा बढ़ते कर्ज के बीच पाकिस्तान में लग्जरी कारों की डिमांड तेजी से बढ़ी है। पाकिस्तान ने पिछले 6 महीने के अंदर लग्जरी कारों, हाई-एंड इलेक्ट्रिक वाहनों और उनके पार्ट्स सहित ट्रांसपोर्ट के सामान इंपोर्ट करने पर करीबन 1.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर खर्च कर दिए। मीडिया के अनुसार, पिछले साल के रिकॉर्ड को देखें तो पाकिस्तान ने जरूरी चीजों के आयात पर कमी करने की कोशिश जरूर की है, लेकिन इसके बावजूद महंगी और लग्जरी कारों के आयात में बढ़ोतरी हुई है। पिछले 6 महीनों के दौरान पाकिस्तान ने लगभग 530.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर की पूरी तरह से बिल्ट और बाकी पार्ट्स आयात किए हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें