पाकिस्‍तान : रमजान में 500 रुपये दर्जन मिल रहे केले, हर तरफ हाहाकार

0
218

पाकिस्तान में आर्थिक तंगी का असर अब रमजान में भी देखने को मिल रहा है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यहां एक दर्जन केले की कीमत करीब 500 रुपये तक पहुंच गई है। केले तो छोड़िए अंगूर भी इस वक्त 1600 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। सिर्फ केले और अंगूर ही नहीं रोजमर्रा की चीजों के दाम भी आसमान छू रहे हैं। प्‍याज की कीमतों में 228.28 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। आटे के रेट भी काफी हैं। आर्थिक तंगी के बाद से अब तक आटे के दाम 120.66 फीसदी तक बढ़ गई है। पाकिस्तान में इस वक्त डीजल के दाम भी आग लगा रहे हैं। इस समय 102.84 फीसदी और पेट्रोल 81.17 फीसदी तक महंगा बिक रहा है।

मीडिया सूत्रों की माने तो, भयंकर आर्थिक संकट में फंसे पाकिस्‍तान के लिए इस बार रमजान काफी मुश्किल हो गया है। देश में रोजमर्रा की चीजों के अलावा आटा भी आम जनता की पहुंच से दूर हो गया है। देश में इस समय केला और अंगूर जिस दाम पर बिक रहा है, उसे जानकर आपके होश भी उड़ जाएंगे। मुल्‍क को अंतरराष्‍ट्रीय मुद्राकोष से काफी उम्‍मीदें थीं लेकिन उसे पाकिस्‍तान की जगह श्रीलंका की मदद करना बेहतर समझा है। अब आगे इस देश का क्‍या होगा, कोई नहीं जानता। पाकिस्‍तान में इस समय एक दर्जन केले की कीमत 500 रुपए तक पहुंच गई है। इसके अलावा अंगूर 1600 रुपए प्रति किलो पर बिक रहा है। प्‍याज की कीमतों में 228.28 फीसदी का इजाफा हुआ है। जबकि आटे की कीमत 120.66 फीसदी तक बढ़ गई है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here