पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी सरकार के लिए नाक का सवाल बन गई है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अब पाकिस्तानी पुलिस इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए बल प्रयोग करने से भी गुरेज नहीं कर रही है। मंगलवार शाम में पाकिस्तान पुलिस ने इमरान खान को गिरफ्तार करने की कोशिक की तो इमरान के समर्थकों और पुलिस में भिड़ंत हो गई। हालांकि पुलिस इमरान खान को गिरफ्तार नहीं कर सकी। आज बुधवार सुबह छह बजे से फिर से इमरान समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प शुरू हो गई है। पुलिस, इमरान समर्थकों पर आंसू गैस के गोले छोड़े रही है। वहीं इमरान समर्थकों की तरफ से पुलिस पर पथराव किया जा रहा है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, पाकिस्तान की ना आर्थिक स्थिति ठीक है और ना राजनीतिक स्थिति। लाहौर पिछले करीब 14 घंटों से लड़ाई का मैदान बना हुआ है। लड़ाई पुलिस और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थकों के बीच चल रही है। जमान पार्क, जहां इमरान खान का आवास है, वहां पुलिस ने फिर से घेराबंदी शुरू कर दी है। इमरान को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस से उसने समर्थक भिड़ गए। दोनों ओर से लोग घायल हुए।
Image Source : Bharat Express Hindi
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें