पाकिस्तानी आतंकी का लिंक दिखाकर रिटायर्ड शिक्षक को किया ‘डिजिटल अरेस्ट’, लगाया 14 लाख का चूना

0
33
पाकिस्तानी आतंकी का लिंक दिखाकर रिटायर्ड शिक्षक को किया 'डिजिटल अरेस्ट', लगाया 14 लाख का चूना

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गोरखनाथ क्षेत्र में रहने वाले सेवानिवृत्त शिक्षक इंद्रजीत शुक्ल को डिजिटल अरेस्ट करके साइबर अपराधियों ने 14 लाख रुपये की ठगी कर ली।जालसाज ने एनआइए अधिकारी बनकर वाट्सएप काल करके पाकिस्तानी आतंकी कनेक्शन से जुड़ने की जानकारी देकर उन्हें झांसे में लिया। बातचीत के दौरान जेल जाने का डर दिखाकर इंद्रजीत शुक्ल से 14 लाख रुपये मोज बेनीवाल नाम के व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर करवा लिए। साइबर थाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इंद्रजीत शुक्ल ने तहरीर में लिखा है कि 27 जुलाई को अपराह्न तीन बजे उनके मोबाइल फोन पर वाट्सएप काल आया। दूसरी तरफ से बात करने वाले ने खुद को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) का अधिकारी बताया। वह बोला, तुम पाकिस्तानी आतंकियों से बातचीत करते हो और रुपये का लेनदेन भी किया है। बुजुर्ग शिक्षक ने पहले तो विरोध किया, कहा कि शायद काल करने वाले को गलतफहमी हो गई है, लेकिन जालसाज का लहजा सख्त व धमकी भरा हो गया। उसने कहा कि सबूत है, जो सजा दिलाने के लिए पर्याप्त है। इंद्रजीत के अनुसार वह उसकी धमकियों व रौब से डर गए जिसकी वजह से उसने डिजिटल अरेस्ट कर लिया।डर की वजह से अगले दिन उन्होंने बैंक जाकर 14 लाख रुपये मोज बेनीवाल नाम के व्यक्ति के खाते में जमा कर दिए। इस पूरे दौरान फोन पर बात होती रही। रुपये जमा होते ही जालसाज का फोन बंद हो गया। इसके बाद उन्हें ठगी का एहसास हुआ। जालसाज ने मेरे जीवन भर की कमाई लूट ली गई। साइबर अपराध थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के साथ ही मोज बेनीवाल के बैंक खाते को फ्रीज करा दिया है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here