पाकिस्तानी सांसद अब्दुल रहमान ने हरियाणा में मनाई दीवाली

0
29
पाकिस्तानी सांसद अब्दुल रहमान ने हरियाणा में मनाई दीवाली

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान के सांसद अब्दुल रहमान ने सिरसा के चौटाला गांव में चौटाला परिवार के साथ दीपावली मनाई। सांसद अब्दुल रहमान पाकिस्तान में मेयर भी रह चुके हैं और 22 साल की उम्र में सबसे कम आयु के मेयर बनने का रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज है। वे चौटाला गांव में दीपावली की रात को डबवाली विधायक आदित्य चौटाला और रानियां विधायक अर्जुन चौटाला के जीत की खुशी में रखे गए अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की समाधि पर जाकर उन्हें नमन किया। उन्होंने हिंदुस्तान और पाकिस्तान में अमन की कामना की। बोले, दोनों देशों के रिश्ते मजबूत बने रहें।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सांसद अब्दुल रहमान ने दीपावली पर कामना की है कि हिंदुस्तान और पाकिस्तान की अवाम में खुशियां लौटे। उन्होंने कहा, मैं आपको अपनी तरफ से सलाम पेश करता हूं। मेरे दादा अमीर खान और मेरे वालिद को अपने इलाके की खिदमत करने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि अर्जुन चौटाला और कर्ण चौटाला को अपना भाई समझता हूं और भतीजा भी। आप लोगों ने आदित्य और अर्जुन चौटाला को विधायक बनाया। अभय चौटाला से जब भी बात होती थी तो चौटाला गांव से शुरू होती और वहीं पर ही खत्म हो जाती थी। अब्दुल रहमान ने कहा कि अभय चौटाला हरियाणा के शेर हैं। जब भी विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेते थे तो उसे इंटरनेट पर देखने में मजा आता था। इन्हें जब लाठी मारने की जरूरत होती थी तो ये लाठी मार देते थे। अब्दुल रहमान पाकिस्तान में तीन बार सांसद रहे और दो बार कैबिनेट मंत्री भी। उनके पिता नवाज शरीफ की सरकार में विदेश मंत्री थे। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला परिवार के साथ घनिष्ठ संबंध रहा है। पूर्व सीएम ओपी चौटाला ने कहा कि चौटाला गांव से हमारा खून का रिश्ता है। इस गांव का आदित्य और अर्जुन चौटाला को विधानसभा में भेजने का अहम रोल है। इसलिए ताउम्र आपका शुक्रगुजार रहूंगा। वहीं अभय चौटाला ने कहा कि अब्दुल रहमान का परिवार पाकिस्तान की राजनीति में चर्चित परिवार है। उन्होंने कहा कि मेरी बीते दिनों इनसे फोन पर बात हुई थी तो मैंने कहा था कि आप अर्जुन की सगाई समारोह में शामिल हुए थे। इसलिए दीपावली पर चौटाला गांव में आएं। चौटाला गांव ने हमेशा देश की राजनीति को नई दिशा देने का काम किया।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here