पाथेर पांचली की ‘दुर्गा’ का 84 साल की उम्र में हुआ निधन

0
30
पाथेर पांचली की 'दुर्गा' का 84 साल की उम्र में हुआ निधन

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मनोरंजन जगत से इस वक्त एक दिल तोड़ने वाली खबर सामने आ रही है। फिल्मी दुनिया के दिग्गज निर्देशक रहे सत्यजीत रे की कल्ट मूवी पाथेर पंचाली की एक्ट्रेस उमा दासगुप्ता ने 84 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। उमा ने 69 साल पहले आई इस मूवी में दुर्गा रॉय का किरदार निभाकर रातोंरात शोहरत हासिल की थी। ऐसे में अब जब उनके देहांत की खबर सामने आई है तो उसके बाद इंडस्ट्री में मातम पसर गया है। उमा दासगुप्ता की मौत से सिनेमा जगत को एक बड़ा झटका लगा है।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, साल 1955 में फिल्म पाथेर पांचाली को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। सिनेमा जगत के लीजेंड फनकार सत्यजीत रे के निर्देशन में इस मूवी को तैयार किया गया और इसने सफलता की एक नई कहानी लिखी थी। फिल्म की स्टार कास्ट के बारे में आज भी बात की जाती है। इस मूवी में उमा दासगुप्ता की तरफ से निभाया गया दुर्गा रॉय का किरदार अब भी सिनेप्रेमियों के जहन में मौजूद है, ऐस में उनके निधन से ये कैरेक्टर एक बार फिर से चर्चा में आ गया है। उमा की मौत की जानकारी उनके परिवार की तरफ से दी गई है। बताया जा रहा है कि पाथेर पांचाली एक्ट्रेस काफी लंबे समय से कैंसर की गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं। लेकिन अब वह जिंदगी की जंग हार गई हैं और उन्होंने कोलकाता के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली। उमा के देहांत से उनके परिवार और फैंस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मालूम हो कि उमा दासगुप्ता की पाथेर पंचाली फिल्म बंगाल के दिग्गज लेखक बिभूतिभूषण बंधोपाध्याय के साल 1929 में लिखे गए पाथेर पांचाली नोवल पर आधारित थी। उमा की इस फिल्म ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से लेकर कई इंटरनेशनल फिल्म अवॉर्ड भी अपने नाम किए थे। दिग्गज फिल्ममेकर सत्यजीत रे के साथ-साथ उमा दासगुप्ता का बंगाली फिल्म इंडस्ट्री की शान माना जाता था। अपने शानदार एक्टिंग करियर में उन्होंने कई फिल्मों में काम किया था, जिनमें उन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी का जलवा बिखेरा था। बेशक अब वह हमारी बीच नहीं रही हैं, लेकिन मनोरंजन जगत में उनके सुनहरे योगदान को कभी भूलाया नहीं जा सकेगा। अभिनेत्री के अंतिम संस्कार को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here