राजस्थान: पाली में सेप्टिक टैंक की सफ़ाई करने उतरे 3 युवकों की मौत होने की खबर सामने आई है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कल (शनिवार) रात इन तीनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया गया। मीडिया में पुलिस सूत्रों के अनुसार सेप्टिक टैंक में ज़हरीली गैस से तीनों की मौत हुई है और देर रात इनका पोस्टमार्टम करवाया गया है। खबर के अनुसार तीनों मृतकों के नाम, मनीष (28 वर्ष), करण (22 वर्ष) और भरत (20 वर्ष) है। मृतकों के परिजनों ने कल शनिवार को धरना दिया। मृतकों के परिजनों का कहना है कि एक निजी मैरिज गार्डन के सेप्टिक टैंक में सफ़ाई करने के दौरान इन तीनों युवकों की मौत हुई है। जानकारी के अनुसार, सफ़ाई करने उतरे किसी भी मज़दूर युवक के पास सुरक्षा उपकरण नहीं थे। पुलिस ने मैरिज गार्डन के मालिक के ख़िलाफ़ धारा 304 और एससी एसटी एक्ट के तहत FIR दर्ज की है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें