मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि पिछले 10 वर्षों में इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण में पांच गुना वृद्धि हुई है। आज गुड़गांव के मानेसर में संवाददाताओं से बातचीत में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मेक इन इंडिया पहल के कारण इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण क्षेत्र में बड़ा उछाल आया है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों में इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात भी छह गुना बढ़कर तीन लाख 25 हजार करोड़ रुपये को पार कर गया है। श्री वैष्णव ने कहा कि आज इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण क्षेत्र में लगभग 25 लाख लोगों को रोजगार मिला हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल में इलेक्ट्रॉनिक घटक विनिर्माण योजना को मंजूरी दी है, जिससे इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र और मजबूत होगा तथा रोजगार में वृद्धि होगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें