प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ”पीएम गति शक्ति” के विजन और केंद्रीय बजट 2022 के साथ इसके तालमेल पर एक वेबिनार को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ‘पीएम गति शक्ति’ बेहतर समन्वय और निगरानी के जरिए देश में आधुनिक बुनियादी ढांचे को अधिक विकसित करने के लिए राष्ट्रीय मास्टर प्लान में बड़ी भूमिका निभाएगा। पीएलआई पहल का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने निजी क्षेत्र से देश के बुनियादी ढांचे में निवेश करने का भी आह्वान किया। गौरतलब हो, यह बजट के बाद विभिन्न मंत्रालयों की ओर से आयोजित हो रही वेबिनार श्रृंखला में छठी कड़ी थी, जिसे प्रधानमंत्री ने संबोधित किया।
courtesy : newsonair