पीएम मोदी 30 अक्टूबर को वडोदरा में सी-295 एम डबल्यू परिवहन विमान विनिर्माण परियोजना की आधारशिला रखेंगे

0
181

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस महीने की 30 तारीख को गुजरात के वडोदरा में भारतीय वायुसेना के लिए सी-295 एम डबल्यू परिवहन विमान विनिर्माण परियोजना की आधारशिला रखेंगे। इस समारोह में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, नागर विमानन मंत्री ज्यातिरादित्य सिंधिया और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र भाई पटेल और अन्य गण्यमान्य व्यक्ति भाग लेंगे।

नई दिल्ली में रक्षा सचिव डॉक्टर अजय कुमार ने वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मीडिया को बताया कि यह परिवहन विमान विनिर्माण परियोजना देश में उड्डयन क्षेत्र के लिए समूचा नया पारिस्थितिकितंत्र विकसित करेगा। उन्होंने कहा कि यह सुविधा, परिवहन विमान विनिर्माण परियोजना ने भारत के समग्र स्थान को आगे ले जाएगा। मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के लिए व्यापार सुगमता की दिशा में इसे बड़ा कदम बताते हुए डॉक्टर अजय कुमार ने कहा कि रक्षा क्षेत्र में  आत्मनिर्भरता की दिशा में कई कदम उठाए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यह पांच से दस टन की क्षमता का स्टेट ऑफ द आर्ट परिवहन विमान का देश में पहली बार विनिर्माण किया जा रहा है।

मीडिया में आई खबर के अनुसार, यह अपने किस्म की पहली परियोजना है जिसमें किसी निजी कंपनी द्ववारा सैन्य विमान का विनिर्माण किया जाएगा। यह विमान भारतीय वायुसेना की लॉजिस्टिक सक्षमता को मजबूत बनाएगा। सोलह विमानों को उड़ने की स्थिति में सौंपा जाएगा और 40 ऐसे विमानों का भारतीय विमान कॉन्ट्रेक्टर, टाटा कंसोर्टियम ऑफ टाटा एडवांस्ड सिस्टम लिमिटेड और टाटा कंस्लटेंसी सर्विसेज द्वारा भारत में विनिर्माण किया जाएगा।

सुरक्षा से संबंधित मंत्रिमंडल की समिति ने सितम्बर 2021 में 56 सी-295 एम डबल्यू परिवहन विमानों की एयर बस डिफेंस एड स्पेस एस ए से खरीद की मंजूरी दी थी। पहले सोलह उड़ान स्थिति में कार्यक्रम के अनुसार सितम्बर 2023 से अगस्त 2025 के बीच मिल जाएंगे। पहला मेड इन इंडिया विमान सितम्बर 2026 में मिल जाने की उम्मीद है। परियोजना की कुल लागत 21 हजार नौ सौ 35 करोड़ रूपये होगी। इस विमान का उपयोग असैन्य उद्देश्य के लिए भी किया जा सकेगा। सभी 56 परिवहन विमानों में स्वदेशी इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर स्यूट होंगे। परिवहन सुविधा से विभिन्न कुशल और अप्रत्यक्ष रोज़गार मिलेंगे। अनुमान है कि इस पहल से छह सौ अधिक कुशल नौकरियां और तीन हजार से अधिक अप्रत्यक्ष रोज़गार मिलेंगे। स्पेन में एयर बस सुविधा केन्द्र में लगभग 240 इंजीनियरों को प्रशिक्षित किया जाएगा।

News Source :  newsonair.gov.in

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here