मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस पर बिहार के मधुबनी में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस अवसर पर वे मधुबनी से देश की सभी ग्राम सभाओं को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री 13 हजार 480 करोड़ रूपये लागत की अनेक विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास भी करेंगे। श्री मोदी मधुबनी के झंझारपुर में बिदेश्वर स्थान में आयोजित जनसभा में इन परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। वे जनसभा को संबोधित भी करेंगे। इस वर्ष राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस सरकार की पूरी भागीदारी के साथ प्रमुख राष्ट्रीय कार्यक्रम के रूप में मनाया जा रहा है। छह केन्द्रीय मंत्रालय- ग्रामीण विकास मंत्रालय, आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय, विद्युत मंत्रालय, रेल मंत्रालय तथा सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय इसमें भागीदारी करेंगे। परियोजनाओं में एलपीजी बॉटलिंग संयंत्र, विद्युतीकरण, आवासन और सड़क विकास की परियोजनाएं शामिल हैं।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण और शहरी तथा दीनदयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत वित्तीय सहायता राशि भी वितरित की जाएगी। प्रधानमंत्री इस अवसर पर विशेष श्रेणी राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार-2025 भी प्रदान करेंगे। मीडिया सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री मधुबनी से वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से चार रेलगाडियों को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे तथा तीन रेल लाइनों और दो रेल पुलों का उद्घाटन करेगे। बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केन्द्रीय पंचायती राजमंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ लल्लन सिंह, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी विजय कुमार सिन्हा भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें