रोजगार मेले के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते एक साल में 6.5 लाख युवाओं को नियुक्ति पत्र बांट चुके हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस कड़ी में 11वें रोजगार मेले में पीएम मोदी कल 30 नवंबर को 50 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र बाटेंगे। पीएम मोदी 30 नवंबर सुबह साढ़े दस बजे इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा लेंगे। इस दौरान केंद्र शासित प्रदेशों में 38 जगहों पर केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे। जानकारी के अनुसार, रोजगार मेले के जरिए रेल मंत्रालय, डाक विभाग, गृह मंत्रालय, राजस्व विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय समेत विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में नियुक्तियां होगी। इस दौरान सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, शिमला, आदिवासी मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा, रांची, सड़क परिवहन और यातायात मंत्री नितिन गडकरी, नागपुर में कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
मीडिया की माने तो, रोजगार मेले की शुरुआत पिछले साल 22 अक्टूबर को धनतेरस के मौके पर हुई थी। पीएम मोदी ने दिसंबर 2023 तक दस लाख रोजगार देने की घोषणा की थी। अब तक लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे जा चुके हैं। ये नियुक्तियां केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में की जा रही हैं। दिसंबर में आखिरी रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें