मीडिया सूत्रों द्वारा सामने आई जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन मोदी का 100 साल की उम्र में निधन हो गया है। पीएम मोदी ने अपनी माँ की याद में उनके लिए कहा है कि-“शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विश्राम… माँ में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है। जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है।” केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी की माँ हीराबेन के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि- “प्रधानमंत्री मोदीजी की पूज्य माताजी हीरा बा के स्वर्गवास की सूचना अत्यंत दुःखद है। माँ एक व्यक्ति के जीवन की पहली मित्र और गुरु होती है जिसे खोने का दुःख निःसंदेह संसार का सबसे बड़ा दुःख है। हीरा बा ने जिन संघर्षों का सामना करते हुए परिवार का पालन पोषण किया वो सभी के लिए एक आदर्श हैं। उनका त्यागपूर्ण तपस्वी जीवन सदा हमारी स्मृति में रहेगा। पूरा देश दुःख की इस घड़ी में प्रधानमंत्री मोदी जी व उनके परिवार के साथ खड़ा है। करोड़ों लोगों की प्रार्थना आपके साथ हैं। ॐ शांति”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन मोदी के निधन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुख जताया है। उन्होंने लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताश्री हीरा बा के निधन से मुझे गहरी वेदना हुई है। एक माँ का निधन किसी भी व्यक्ति के जीवन में ऐसी शून्यता लाता है, जिसकी भरपाई असंभव है। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं अनेक प्रदेश के मुख्यमंत्रियों और राजनेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी की माता हीराबेन मोदी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। पीएम मोदी की माँ के निधन पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी, बसपा सुप्रीमो मायावती आदि अनेक नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।
शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। pic.twitter.com/yE5xwRogJi
— Narendra Modi (@narendramodi) December 30, 2022
News Source : ANI
Image source- @ani_digital
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें