दिल्ली के नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश और दुनिया में मिलने वाले उपहारों की नीलामी के लिए प्रदर्शनी लगाई जाएगी। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस प्रदर्शनी में 100 रुपये से लेकर 10 लाख तक के बेस प्राइस वाले 1200 से ज्यादा सामानों को दर्शाया गया है। मीडिया की माने तो ये लगातार चौथी बार होगा जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने उपहारों को नीलाम करने जा रहे हैं।
मीडिया की माने तो, बताया जा रहा है कि, इन्हें ई-ऑक्शन के जरिए खरीदा जा सकेगा। नीलामी की शुरुआत 17 सितंबर यानी पीएम मोदी के जन्मदिन वाले दिन से शुरू होगी और 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती तक चलेगी। इस नीलामी से प्राप्त होने वाली रकम को नमामि गंगे कार्यक्रम में लगाया जायेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को अपना 72वां जन्मदिन मनाएंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री को मिले 1200 गिफ्ट की ई नीलामी होने जा रही है। यह नीलामी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक होगी। मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के आधार पर, नीलाम किए जाने वाले इन तोहफों की कीमत 100 रुपये से लेकर दस लाख रुपये निर्धारित की गई है। नीलामी से इकट्ठा होने वाली धनराशि का इस्तेमाल नमामि गंगे मिशन के लिए किया जाएगा।