केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि, मैं गर्व से कह सकता हूँ कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की हर नीति-हर कार्यक्रम में देश को विश्वगुरु बनाने की सोच सबसे ऊपर रहती है। उन्होंने यह बात “मोदी@20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी” पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में कही। इस पुस्तक का विमोचन उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू जी ने किया। इस दौरान केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर उपस्थित थे। कार्यक्रम में कई केन्द्रीय मंत्री, देश के अनेक गणमान्य नागरिक, बुद्धिजीवी और भाजपा के प्रमुख नेता भी शामिल थे।
इस कार्यक्रम में केन्द्रीय गृह मंत्री श्री शाह ने कहा है कि “मैंने नरेन्द्र मोदी जी को संगठन के कार्यकर्ता के रूप में छोटे से छोटे गांव में कभी बस, कभी मोटरसाइकिल और कभी ऑटो में बैठकर गरीब से गरीब व्यक्ति के घर जाकर उनकी समस्याएं सुनते देखा है। इसलिए आज मोदी जी देश के हर क्षेत्र और हर वर्ग के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का व्यक्तित्व कितना संवेदनशील है उससे जुड़ी एक घटना आपके साथ साझा कर रहा हूँ। मोदी जी हमेशा लोगों की बात बहुत ही एकाग्रता और धैर्य के साथ सुनते हैं। मैंने भारतीय राजनीति में नरेन्द्र मोदी जी से बड़ा श्रोता कोई नहीं देखा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हमेशा रचनात्मक तरीके से परिणाम लाने वाले उच्च लक्ष्यों के लिए सोचते हैं। मोदी जी की इस प्रगतिशील सोच ने देश में एक बहुत बड़ा परिवर्तन लाने का काम किया है। भारत की जनता ने अपनें नेता के रूप में नरेन्द्र मोदी जी को दिल से स्वीकारा है जो यह बताता है कि जनता मोदी जी कितना प्यार करती है। गुजरात के कृषि महोत्सव के मॉडल के माध्यम से नरेन्द्र मोदी जी ने देश को बताया कि लोक कल्याण के लिए योजनायें कैसे बनाई जा सकती हैं और लोकतंत्र में एडमिनिस्ट्रेशन को जवाबदेह बनाकर गरीब से गरीब व्यक्ति के घर तक उन योजनाओं का लाभ कैसे पहुँचाया जा सकता है।“
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी उक्त बातों को ट्विटर से शेयर भी किया है।