दिल्ली के प्रगति मैदान में देश के सबसे बड़े ड्रोन महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज करेंगे। इसी दौरान पीएम मोदी ड्रोन बनाने वालों से और चलाने वालों से भी वार्तालाप करेंगे।
जानकारी के अनुसार, ड्रोन महोत्सव में लगभग 1600 लोग हिस्सा लेंगे। 2 दिवसीय ‘भारत ड्रोन महोत्सव’27 मई से शुरू हो रहा है। पीएम कार्यालय से जारी एक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 27 मई को देश के सबसे बड़े ड्रोन महोत्सव ‘भारत ड्रोन महोत्सव 2022’ का उद्घाटन करेंगे। बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री किसान ड्रोन चालकों से भी बातचीत करेंगे, खुले में ड्रोन के परिचालन के साक्षी बनेंगे और ड्रोन प्रदर्शनी केन्द्र में स्टार्टअप के साथ भी संवाद करेंगे।