प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दक्षिण भारत के 2 दिन के दौरे पर हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में करीब 25 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विधान सौध, बेंगलुरु में महर्षि वाल्मीकि और संत कवि श्री कनक दास की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित की। मीडिया के अनुसार, उन्होंने बेंगलुरु के क्रांतिवीर संगोली रायन्ना रेलवे स्टेशन पर चेन्नई-मैसुरु वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान पीएम मोदी आज कैम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल टू का भी आज उद्घाटन करेंगे।
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई खबर के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से मिशन दक्षिण भारत पर हैं। इसके अन्तर्गत पीएम मोदी ने चार राज्यों की दो दिवसीय यात्रा की शुरूआत कर दी है। पीएम मोदी ने बेंगलुरु पहुंचते ही सबसे पहले कर्नाटक को दो बड़े तोहफे दिए। पीएम मोदी ने बेंगलुरु में के.एस.आर. रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन और भारत गौरव काशी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। विदित हो कि, यह देश की 5वीं वंदे भारत ट्रेन है जो चेन्नई-बेंगलुरु-मैसूर रूट पर चलेगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें