मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से फोन पर बात की और दोनों नेताओं ने इस दौरान द्विपक्षीय व्यापार और विभिन्न अन्य वैश्विक मुद्दों पर चर्चा के साथ-साथ रुसी राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा के दौरान लिए गए निर्णयों के कार्यान्वयन को लेकर भी चर्चा की। साथ ही पीएम मोदी ने अपनी इस बातचीत के दौरान यूक्रेन में मौजूदा स्थिति से संबंधित बातचीत और कूटनीति के पक्ष में भारत के लंबे समय से चले आ रहे अपने नज़रिये को दोहराया। यूक्रेन के खिलाफ जारी जंग के बीच पीएम मोदी ने एक बार फिर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से टेलीफोन पर बातचीत की और इस बातचीत में दोनों नेताओं ने व्यापार से जुड़े मुद्दों और कई वैश्विक मसलों पर आपस में बातचीत की।