प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज भोपाल में हैं। सुबह 9.30 बजे वो विमान से भोपाल पहुंचे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, स्टेट हैंगर पर उनका स्वागत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया। पीएम का भोपाल में व्यस्त कार्यक्रम है। वो पहले यहां सैन्य कमांडर्स की कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। उसके बाद में एमपी की पहली वंदे भारत ट्रेन को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। मीडिया के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में 5 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी और अफसर तैनात किए गए हैं। इस दौरान शहर के यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विजिट को देखते हुए पूरे शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बड़े तालाब से लेकर पूरे मार्ग पर कैमरों से पीएम मोदी की सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी जाएगी।
मीडिया सूत्रों की माने तो, पिछले सात महीने में पीएम मोदी का मध्यप्रदेश में यह चौथा दौरा है। इस अवसर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी का आगमन मध्यप्रदेश के लिए सौभाग्य के सूर्य के उदय के समान है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें