रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीति आयोग की सातवीं शासी परिषद बैठक की अध्यक्षता करेंगे। नई दिल्ली के राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केन्द्र में होने वाली बैठक में केन्द्र, राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के बीच तालमेल और समन्वय को बढ़ाने के लिए विशेष रूप से प्रयास किया जाएगा।
बैठक की कार्यसूची में फसल विविधीकरण और तिलहन, दलहन तथा कृषि समुदाय के आत्मनिर्भर बनने, राष्ट्रीय शिक्षा नीति का कार्यान्वयन और शहरी शासन शामिल है। इस वर्ष जून में बैठक की तैयारियों के अंतर्गत धर्मशाला में पीएम मोदी की अध्यक्षता में मुख्य सचिवों का राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया था।
मीडिया सूत्रों ने बताया कि भारत में अगले साल होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन के कारण यह बैठक बहुत महत्वपूर्ण है।
Courtesy : newsonair.gov.in
Image Source : Twitter @PMOIndia
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsnow #media #reporters #breakingnews #headlines #headline #newsblog #newsupdate #india #pmmodi #delhi