पीलीभीत में मिनी बस हादसे में एक की मौत की खबर

0
236

पीलीभीत में नेशनल हाईवे पर थाना गजरौला कलां क्षेत्र के मुडे़ला पुलिया के पास गुरुवार को दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें मजदूरों को लेकर जा रही एक प्राइवेट बस का स्टेयरिंग फेल हो जाने से बस पेड़ से टकराई और खाई में गिर गई। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस सडक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कुछ लोग घायल भी हुए हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इसी दौरान जानकारी मिलने पर थाने से पुलिस भी मौके पर जा पहुंची। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए 108 एंबुलेंस बुलाकर जिला अस्पताल पहुंचाया। मिनी बस के चालक जिला ने बताया कि स्टेयरिंग फेल हो जाने से दुर्घटना हुई। जिसमें उसे भी चोट लगी है।

मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, हरियाणा की एक बस मुडे़ला पुलिया के पास पलट गई। जिसमें मिनी बस का स्टेयरिंग फेल होने से बस पेड़ से टकराने के बाद खाई में जा गिरीऔर कुछ अन्य लोग घायल भी हुए हैं। बस पलटने से आसपास काफी अफरातफरी मच गई।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here