मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) प्रमुख एवं पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इसमें घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के जिरात निवासी सितारे, छोटे लहेरी और मो. आजाद शामिल हैं। वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि वारदात में तीनों के संलिप्त होने के प्रमाण मिले हैं। इसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। मामले का उद्भेदन और मुख्य आरोपी काजिम की गिरफ्तारी पुलिस पहले ही कर चुकी है। वहीं, अब पुलिस ने अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। इसकी जानकारी शुक्रवार को एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने दी। जगुनाथ रेड्डी ने कहा कि जांच के क्रम में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनका नाम, सितारे उर्फ छेदी, छोटे लहेरी और मो. आजाद है। ये तीनो काजिम अंसारी के साथ घटना को अंजाम देने में शामिल थे। गिरफ्तार अभियुक्त सितारे उर्फ छेदी ने मृतक से 20 हजार रुपया सूद पर लिया था। जिसके एवज में मृतक पैसन प्रो मोटरसाइकिल और कागज रखे हुए थे। कांड में शामिल छोटे लहरी 6 हजार रुपया सूद पर लिए थे। जिसके एवज में मृतक जमीन का कागज रखे हुए थे। वही मो.आजाद इस कांड में इन लोगों के सहयोगी के रूप में था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें