पुष्पा-2 ट्रेलर लॉन्च: बिहार वालों का प्यार देख गदगद हुए अल्लू अर्जुन, कहा- आपने पुष्पा को झुका दिया

0
30
पुष्पा-2 ट्रेलर लॉन्च: बिहार वालों का प्यार देख गदगद हुए अल्लू अर्जुन, कहा- आपने पुष्पा को झुका दिया

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जोश, जुनून और जज्बे से भरे लोगों के लिए रविवार का दिन बेहद खास रहा। गांधी मैदान में अभिनेता अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा-2 का ट्रेलर रिलीज किया गया। इस दौरान क्षिण भारतीय फिल्म अभिनेता अल्लू अर्जुन गांधी मैदान पहुंचे। अल्लू अर्जुन को देखने और सुनने की भीड़ ऐसी थी जो जहां खड़ा था वहीं से उनका अभिनंदन करता रहा। हजारों की भीड़ से एक ही आवाज सुनाई दे रही थी पुष्पा छुकेगा नहीं, लेकिन पटना के लोगों की भीड़ और प्यार देखते हुए आखिरकार पुष्पा बिहार में झुक गए। कार्यक्रम के दौरान अल्लू अर्जुन ने कहा कि बिहार की पावन धरती को मेरा सत-सत प्रणाम। पहली बार बिहार आया हूं। आपने बहुत प्यार दिया, इसके लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। फिल्म में पुष्पा कभी नहीं झुका, लेकिन आप सभी के प्यार ने हमें झुका दिया। दर्शकों के अपार प्रेम और भीड़ को देखते हुए अपने प्रमुख डायलॉग ‘पुष्पा कोई फ्लॉवर समझे हैं क्या, अब मैं वाइल्ड फॉयर हूं’ सुनाया। अल्लू अर्जुन ने कहा कि अगर हमसे कोई गलती हो गई हो तो आप सभी माफ करना। आप सभी दर्शकों का प्यार है कि फिल्म को अपार सफलता मिली है। तीन वर्षों का मेहनत आज आपके सामने है। फिल्म बनाने को लेकर सभी कलाकारों ने काफी मेहनत किया है। पांच दिसंबर को सिनेमाघरों में फिल्म प्रसारित की जाएगी ऐसे में पटना के लोगों का प्यार जरूरी है।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वहीं अभिनेत्री रश्मिका मंदाना की एक झलक पाने को दर्शक बेकाबू हो गए। मंच पर आते ही रश्मिका ने हाथ जोड़ कर सभी का अभिनंदन करते हुए नमस्ते पटना कहा। उनकी बात को सुन दर्शकों ने खूब तालियां बजाई। इस दौरान अभिनेत्री ने कहा कि पुष्पा की श्रीबल्ली सभी का स्वागत करती है। दो वर्ष की मेहनत के बाद आप सभी के सामने फिल्म पुष्पा टू आई है। पुष्पा की दुनिया को आप सभी देखेंगे। पांच सितंबर को फिल्म प्रसारित होगी। आप सभी अपने परिवार के साथ फिल्मों का आनंद उठाने जरूर जाएं। फिल्म की सफलता को लेकर आप सभी का प्यार जरूरी है। समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में विराजमान प्रदेश के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा थे। उन्होंने कलाकारों का स्वागत करते हुए कहा कि बिहार देश के सभी कलाकारों का स्वागत करती है। बिहार में फिल्म नीति लागू हो गई है। ऐसे में सभी फिल्मकारों का स्वागत है। आप बिहार में फिल्मों का निर्माण करें इसके लिए सरकार की ओर से मदद की जाएगी। पुष्पा टू फिल्म को अपार प्यार बिहार के लोगों से मिलेगा। राजधानी में पहली बार दक्षिण भारत के कलाकार आएं हैं यह प्रदेश के लिए गौरव की बात है। फिल्म को प्रदेश में अपार सफलता मिलेगी। दक्षिण भारतीय अभिनेता को मंच पर आने से पहले गांधी मैदान में लोक गीतों की महफिल सजी। मंच पर आसीन वरिष्ठ लोक गायिका डा. नीतू कुमारी नूतन ने अपने गीतों से पटना वासियों का पूरा मनोरंजन कराया। उन्होंने कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वंदना विघ्न हर मंगल कर श्रीगणपति महाराज… से की। इसके बाद दर्शकों की फरमाइश पर उन्होंने देवी गीत मइया ओढ़ले फूलवा.. से सभी को आनंदित किया। मिथिला की लोक संस्कृति व भगवान श्रीराम का वंदन करते हुए गायिका ने रामजी से पूछे जनकपुर की नारी बता द बबुआ, लोगवा देते काहे गाली… को प्रस्तुत कर तालियां बटोरी। बिहार कोकिला शारदा सिन्हा को नमन करते हुए नूतन ने कहे तो सजना… गीत पर वाहवाही लूटी। इसके बाद उन्होंने मोर सैंया गए परदेस, अब लगे न जिया हमार हे.. भोजपुरी गीतों पर दर्शकों की तालियां बटोरी। समारोह को यादगार बनाने को लेकर अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीता। अक्षरा ने कहा कि बिहारियों के लिए गर्व की बात है कि दक्षिण भारत के सुपर स्टार का बिहार आना हुआ। कार्यक्रम के दौरान बाहर से आए कलाकारों ने पुष्पा टू के अलग-अलग गीतों पर नृत्य का उम्दा प्रदर्शन कर दर्शकों को पूरा मनोरंजन कराया। समारोह के दौरान फिल्म के निर्देशक सुकुमार ने कहा कि दर्शकों को यह फिल्म पूरा मनोरंजन कराएगी। फिल्म निर्माता नवीन येर्नेनी वाई रवि शंकर ने कहा कि फिल्म को लेकर दो साल कार्य करना पड़ा। आप सभी दर्शकों का प्यार मिलना हम सभी के लिए बड़ा उपहार होगा। आप सभी पांच दिसंबर को सिनेमा घरों में फिल्म का आनंद उठाने जरूर जाएं। लगभग पांच सौ करोड़ की लागत से बनी फिल्म धूम मचाएगी। बॉक्स आफिस पर धमाका मचाने आने वाली फिल्म पुष्पा टू द रूल का लगभग तीन मिनट के ट्रेलर में भरपूर ड्रामा, सस्पेंस-थ्रिलर, एक्शन, दमदार डायलॉग व भारतीय संस्कृति की झलक दिखी। अर्जुन अल्लू के डायलॉग जो मेरा हक का पैसा है… वो चार आना हो या आठ आना, वो सातवें आसमान पर हो या सात समंदर पार हो.. पुष्पा का उसूल, करने का वसूल.. पर दर्शकों का जोश खूब दिखा। पुष्पा ढाई अक्षर का नाम नहीं है इंटरनेशनल ब्रांड है ब्रांड… जो आग लगा देगा। इन दमदार डायलॉग को सुन कर दर्शकों का उत्साह बना रहा।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here