मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों का नाम सुर्खियों में आ गया है। उनके घर पर चोरी का मामला सामने आया है। हालांकि राहत की बात ये है कि पुलिस ने चोर को पकड़ लिया और गिरफ्तार भी कर लिया है। मुंबई के खार में स्थित अभिनेत्री के घर से चोर ने लगभग 1 लाख रुपये के डायमंड नेकलेस, 35,000 हजार रुपये कैश और कुछ अमेरिकी डॉलर चोरी करने की कोशिश की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी का नाम समीर अंसारी बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, पूनम ढिल्लों के घर पर पेंटिंग का काम चल रहा था। पिछले कई दिनों से आरोपी भी पेंटिंग के काम से घर पर आया जाया करता था। एक दिन जब उसकी नजर घर की खुली अलमारी पर पड़ी तो मौका पाते ही उसने हाथ साफ करते हुए डायमंड नेकलेस और कैश पार कर लिए और भाग गया। अभिनेत्री ज्यादातर अपने जुहू वाले घर में रहती हैं, लेकिन उनका बेटा अनमोल खार इसी घर में रहता है जिसे देखने वो अक्सर आती रहती हैं।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जब एक्ट्रेस का बेटा दुबई से वापस घर लौटे तो उन्हें घर में कीमती चीजें गायब मिलीं जिसके बाद पता लगा कि घर में चोरी हुई है। रिपोर्ट से ये भी जानकारी सामने आई कि आरोपी ने चुराया हुआ कैश खर्च भी कर दिया है। वहीं पुलिस ने भी शिकायत मिलते ही जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। जांच के दौरान पुलिस ने समीर अंसारी को गिरफ्तार किया है जिसकी उम्र 37 साल है। पूछताछ के दौरान समीर अंसारी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। दिग्गज एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों भले आज फिल्मी पर्दे से दूर हो मगर 80 से 90 के दशक में उनकी गिनती इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में होती थी। उन्होंने एक से बढ़कर फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया है। हालांकि एक्ट्रेस होने के साथ ही वो सक्सेसफुल बिजनेस वुमन हैं। कहा जाता है कि इंडिया में वैनिटी वैन लाने का श्रेय उन्हें ही जाता है। पूनम ढिल्लों ने फिल्म त्रिशूल के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें