पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने पीएम मोदी के चयनित भाषणों के संकलन का आकाशवाणी भवन में विमोचन किया

0
225
पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने पीएम मोदी के चयनित भाषणों के संकलन का आकाशवाणी भवन में विमोचन किया
पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने पीएम मोदी के चयनित भाषणों के संकलन का आकाशवाणी भवन में विमोचन किया Image Source : Twitter @MVenkaiahNaidu

आज पूर्व उपराष्‍ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के पहले वर्ष के चयनित भाषणों के संकलन का आज नई दिल्‍ली के आकाशवाणी भवन में विमोचन किया। पुस्‍तक का शीर्षक है- ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्‍वास- प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के भाषण’। इस प्रयास के लिए पूर्व उपराष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू ने प्रकाशन विभाग की सराहना की।

विमोचन समारोह में केरल के राज्‍यपाल आरिफ मोहम्‍मद खान, पूर्व उपराष्‍ट्रपति एम. वेंकैया नायडु, सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के अलावा, सूचना और प्रसारण सचिव अपूर्व चन्‍द्र और अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारी उपस्थित हैं। इस समारोह का आयोजन सूचना और प्रसारण मंत्रालय के प्रकाशन विभाग ने किया है।

यह पुस्‍तक नए भारत के निर्माण के लिए लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं को प्रतिबिम्बित करती है। यह लक्ष्‍य जन-भागीदारी से प्राप्‍त किया जा सकता है। नया भारत आत्‍मनिर्भर और चुनौतियों को अवसरों को बदलने में सक्ष्‍म होगा। पुस्‍तक में प्रधानमंत्री के मई 2019 से मई 2020 के बीच दिए गए 86 भाषणों का संकलन है। इन भाषणों को 10 विषयों के अंतर्गत रखा गया है।

हिन्‍दी और अंग्रेजी में प्रकाशित यह पुस्‍तक प्रकाशन विभाग के बिक्री काउंटर और सूचना भवन की पुस्‍तक दीर्घा में उपलबध रहेगी। इसे प्रकाशन विभाग की वेबसाइट और भारत कोष प्‍लेटफार्म से भी ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। यह पुस्‍तक डिजिटल स्‍वरूप में एमजॉन और गूगल प्‍ले स्‍टोर पर भी उपलब्‍ध रहेगी।

Courtesy : newsonair.gov.in

Image Source : Twitter @MVenkaiahNaidu

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi  #india

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here