पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पौधारोपण संकल्प के 3 साल पूरे होने पर राजधानी भोपाल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के साथ पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पौधारोपण किया। जानकारी के अनुसार, आयोजित पर्यावरण सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, मंत्री प्रहलाद पटेल समेत कई नेता शामिल होंगे। इस सम्मेलन में हार्टफुलनेस प्रमुख दाजजी, पर्यावरणविद अनिल प्रकाश जोशी समेत कई गणमान्य जन भी उपस्थित रहें।
बता दें कि, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह प्रतिदिन पौधरोपण के संकल्प के तीन वर्ष पूरे हो गए है। शिवराज सिंह चौहान ने तीन साल पूर्व 19 फरवरी 2021 को नर्मदा जयंती के दिन पौधारोपण का संकल्प लिया था। उन्होंने एक हजार 195 दिन में तीन हजार 238 पौधे लगाए हैं। उन्होंने पहला पौधा अमरकंटक के शंभू धारा में रोंपा था। उनके साथ अब तक 2000 से अधिक लोग पौधरोपण कर चुके है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज स्मार्ट सिटी पार्क, भोपाल में पौधरोपण और ट्री वॉक कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, सांसद श्री वीडी शर्मा समेत अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधियों के साथ सहभागिता कर पौधे रोपे।@DrMohanYadav51 @ChouhanShivraj @vdsharmabjp pic.twitter.com/FQJWRuod48
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 20, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें