देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र में हवाई संपर्क को बढ़ावा देने के लिए असम, अरूणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर और मिजोरम के 5 शहरों से 3 नई उड़ानें शुरू की गई हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इन उड़ानों का उद्धाटन किया है। क्षेत्रीय कनेक्टिविटी स्कीम उडान के अंतर्गत इंफाल और आईजोल के बीच विमान सेवा हफ्ते में 5 बार संचालित की जाएगी, जबकि शिलॉंग और लीलाबाड़ी के बीच सप्ताह में चार दिन उड़ान संचालित होगी। लीलाबाड़ी और जीरो के बीच भी सप्ताह में दो दिन उड़ान भरी जाएगी।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह घोषणा भी कि, इंटरनेशनल उड़ान के अंतर्गत दो नए मार्गों पर भी विमान सेवाए उपलब्ध होंगी। ये हैं-अगरतला से चट्टगांव और इम्फाल से मंडाले। मीडिया की माने तो, नई विमान सेवाओं से देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय हवाई संपर्क मजबूत होगा। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि, सरकार ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में हवाई संपर्क बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया है। उन्होंने कहा पिछले 8 सालों में इस क्षेत्र में 7 हवाई अड्डे बनाए गए हैं। मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई खबर के आधार पर, देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र में हवाई संपर्क को बढ़ावा देने के लिए असम, अरूणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर और मिजोरम के पांच शहरों से 3 नई उड़ानें शुरू की गई हैं। नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इन उड़ानों का उद्धाटन किया।
Image Source : newsonair.gov.in
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें