अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा को अपने डार्ट मिशन में सफलता मिल गई है, इस मिशन को सुबह 4 बजे के करीब पूरा कर लिया गया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इसके अन्तर्गत नासा के अंतरिक्षयान की अंतरिक्ष में एक उल्कापिंड से जोरदार टक्कर हुई है। अंतरिक्ष में मौजूद धरती के लिए सबसे बड़ा खतरा उल्कापिंड हैं। धरती और मानवता को इन उल्कापिंडों से बचाने के लिए अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने बीते साल डार्ट मिशन लॉन्च किया था। यहां डार्ट का मतलब, डबल एस्टेरॉयड रीडायरेक्शन टेस्ट से है। यह इस तरह का पहला ऐसा मिशन है। मीडिया में आई खबरों के अनुसार, इसे लेकर नासा ने एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें सभी वैज्ञानिक मिशन की सफलता को लेकर जश्न मनाते दिख रहे हैं। वीडियो में ये भी दिखाया गया है कि अंतरिक्षयान किस तरह उल्कापिंड से टकराया है। मीडिया सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, इसके द्वारा यह पता लगाने की कोशिश की गई है कि क्या भविष्य में उल्कापिंड की टक्कर से धरती को बचाने में मदद मिलेगी।
मीडिया की माने तो, नासा ने आज सुबह एक बड़ा कीर्तिमान रचा है। स्पेस एजेंसी ने पृथ्वी को एस्टराइड से बचाने का सफलतापूर्ण टेस्ट किया है। इसके तहत उसने अपने डार्ट मिशन को अंजाम दिया।