अमेरिका के पेंसिलवेनिया में सड़क पर चलते 50 गाड़ियां आपस में टकरा गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पेंसिलवेनिया के शूइलकिल कंट्री में तेज बर्फबारी के दौरान करीब 50 गाड़ियां आपस में ही टकरा गईं। सभी कारें इतनी तेजी के साथ टकराईं कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि काफी संख्या में लोग घायल भी हुए। इस हादसे के बाद बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचा और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।



