गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि पोखरण परीक्षण देश की वैज्ञानिक क्षमता का एक शानदार उदाहरण हैं। आज राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर, दूरदर्शी और मेधावी वैज्ञानिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने विज्ञान और पौद्योगिकी के क्षेत्र में तेजी से प्रगति की है। गृहमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की डिजिटल इंडिया और आत्मनिर्भर भारत अभियान जैसी नीतियों के माध्यम से इसके लिए जमीन तैयार की है। उन्होंने आज कई ट्वीट कर कहा कि प्रौद्योगिकी और डिजटीकरण क्षेत्र में देश की प्रगति वास्तव में उल्लेखनीय है। श्री शाह ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान प्रौद्योगिकविदों ने साबित कर दिया है कि वे किसी भी चुनौती का सामना कर सकते हैं।
courtesy newsonair