मप्र के छिंदवाड़ा जिले के मोहखेड़ विकासखंड के ग्राम खेड़ी के प्रगतिशील कृषक ओमप्रकाश शेरके ने अपने 15 एकड़ के खेत में फसल विविधीकरण के साथ ही सोलर पम्प का उपयोग कर खेती को लाभ का व्यवसाय बना लिया है। आत्मा परियोजना के अंतर्गत अधिकारियों की सलाह लेकर मिट्टी की उर्वरा क्षमता के अनुसार गेंहू, चना, सरसों, टमाटर, गोभी, करेला के साथ ही तरबूज, खरबूज और पीले तरबूज की फसल लेकर हर साल दस लाख रुपए तक की आय अर्जित कर रहे हैं।
News & Image Source : Twitter @MP_MyGov