केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि – ‘प्रजा संग्राम यात्रा’ एक पार्टी को निकालकर दूसरी पार्टी को बिठाने की नहीं है, किसी को मुख्यमंत्री बनाने की नहीं है। ये यात्रा तेलंगाना के दलित, आदिवासी, किसान, महिला, युवा के कल्याण की यात्रा है। ये यात्रा तेलंगाना के निजाम को बदलने की यात्रा है। उन्होंने कहा कि टीआरएस की सरकार का निशान गाड़ी है। गाड़ी का स्टेयरिंग ड्राइवर के हाथ में या मालिक के हाथ में होता है। लेकिन टीआरएस की गाड़ी का स्टेयरिंग ओवैसी के हाथ में है। इस सरकार को बदलने के लिए हमने ये संघर्ष यात्रा लेकर निकले हैं। गृहमंत्री शाह ने आगे कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की आज दिन-दहाड़े हत्याएं हो रही हैं। चंद्रशेखर राव तेलंगाना को बंगाल बनाना चाहते हैं। मैं आज कहकर जाता हूं कि हम सुनिश्चित करेंगे कि भाजपा कार्यकर्ताओं के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिले।